श्री हनुमत् सेवा समिति

विष्णुलोक कॉलोनी, रेड रोज़ पब्लिक स्कूल के पास,
कानपुर रोड, लखनऊ २२६०२३ उत्तर प्रदेश भारत
English

क्रिया-कलाप

  • प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सामूहिक रूप से सुन्दरकाण्ड का पाठ,
    समय: सायं ०५:३० से ०८:०० बजे तक, तत्पश्चात प्रसाद वितरण।
  • प्रत्येक माह के आखिरी मंगलवार को सामूहिक रूप से सुन्दरकाण्ड का पाठ,
    समय: सायं ०५:३० से ०८:०० बजे तक, तत्पश्चात प्रसाद वितरण।
  • प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को महिला सत्संग मण्डली द्वारा भजन सत्संग कीर्तन,
    समय: सायं ०५:३० से ०७:३० बजे तक।
  • प्रत्येक मंगलवार को गर्मी में सायं ०५:०० से ०६:०० बजे तक और सर्दियों में सायं ०४:०० से ०५:०० बजे तक ‘वृद्ध गौशाला’ भक्तजनों के दर्शन हेतु खोली जाएगी।
  • श्री राम नाम महामंत्र लेखन साधना की पुस्तक एवं सुन्दरकाण्ड की पुस्तक भक्तजनों को श्री पञ्चमुखी हनुमान मन्दिर कार्यालय से निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस पुस्तक का किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।