श्री हनुमत् सेवा समिति

विष्णुलोक कॉलोनी, रेड रोज़ पब्लिक स्कूल के पास,
कानपुर रोड, लखनऊ २२६०२३ उत्तर प्रदेश भारत
English

श्री हनुमत् सेवा समिति

श्री हनुमत सेवा समिति सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम संख्या 21 , 1860 के तहत पंजीकरण संख्या 1293-2013-2014 के साथ पंजीकृत है ।

श्री हनुमत सेवा समिति के माध्यम से समय -समय पर श्री राम कथा , भगवद गीता व सुंदर कांड और धार्मिक पर्वों और त्योहारों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है । समिति गाय के महत्व को बढ़ावा देने और बीमार, असहाय , परित्यक्त और विकलांग गायों की रक्षा के लिए गांवों में वृद्ध गौशाला खोल रहा है।